दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : हथिनी की मौत पर आरोपी ने कहा- सुअर के लिए रखा था विस्फोटक - cracker stuffed coconut

हाल ही में केरल में एक जंगली हथिनी की मौत पटाखे भरा फल खाने से हो गई. इस मामले में पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्त में लिया है, उसका बयान सामने आया है. उसका कहना है कि वह विस्फोटक जंगली सुअर के लिए रखा था.

wild-elephant-death-the-snare-was-a-cracker-stuffed-coconut-confesses-culprit
जंगली हथिनी की मौत के मामले में आरोपी ने किया स्वीकार,

By

Published : Jun 6, 2020, 6:56 AM IST

Updated : Jun 6, 2020, 9:40 AM IST

पलक्कड़ : गर्भवती जंगली हथिनी की मौत के मामले में दोषी ने स्वीकार किया कि उसने जंगली सुअर के लिए विस्फोटक सामग्री भरा फल रखा था. आरोपी के बयान के अनुसार, गर्भवती हथिनी की मौत पटाखे भरे उस फल को चबाने की कोशिश की वजह से हुई.

हथिनी की मौत के आरोप में पुलिस ने चलिक्कल ओथुकुमपुरम एस्टेट की कोट्टोप्पड़म पंचायत में रबर टैपिंग का काम करने वाले कार्यकर्ता विल्सन को हिरासत में लिया था. पूछताछ में आरोपी विल्सन ने बताया कि हथिनी की मौत तब हुई, जब उसने विस्फोटक भरा फल चबाने की कोशिश की.

पुलिस पूछताछ में विल्सन ने बताया कि उसने जंगली सुअर का शिकार करने के लिए फल के अंदर पटाखा छिपाकर एक घोंप बनाया था. उसने कबूल किया कि सुअर को फंसाने के इरादे से उसने यह जाल बिछाया था.

जांच में यह भी पता चला कि विल्सन जंगली जानवरों के मांस को अवैध रूप से बेचने के काम में भी शामिल है.

विल्सन जिस एस्टेट में काम करता है, उसके मालिक अब्दुल करीम और उसका बेटा रियासुद्दीन भी इस मामले के आरोपी हैं. इन दोनों आरोपियों की खोज जारी है.

बता दें कि पुलिस को यहां विस्फोटक बनाने वाले उपकरण भी मिले. मामले से जुड़े अनय सबूत जुटाने के लिए विल्सन को उस जगह ले जाया गया, जहां उसने यह जाल बिछाया था.

यह भी पढ़ें :केरल में मानव क्रूरता का शिकार हुई गर्भवती जंगली हथिनी की मौत

वन विभाग के अधिकारियों की मानें, तो हथिनी 12 मई को विस्फोटक से घायल हुई थी. विल्सन पर वन और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत विस्फोटक के अवैध कब्जे को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

हथिनी की दर्दनाक मौत पर एक नजर...
केरल की साइलेंट वैली के जंगल में एक गर्भवती जंगली हथिनी मानव क्रूरता का उस वक्त शिकार हो गई, जब अपनी भूख मिटाने के लिए उसने एक फल खाने की कोशिश की. यह फल पटाखों से भरा हुआ था और जैसे ही हथिनी ने उसे खाने के लिए मुंह लगाया तो वह फट गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, कुछ स्थानीय निवासियों ने कथित तौर पर पटाखों से भरा फल जानबूझकर हथिनी को खाने के लिए दिया था.

Last Updated : Jun 6, 2020, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details