नई दिल्लीः सीबीआई ने नारदा टेप रिकॉर्ड मामले में पश्चिम बंगाल पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी और एक IPS ऑफिसर के वॉइस सैंपल लिए.यह जानकारी केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों से मिली.
गौरतलब है कि मुखर्जी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के उन दस नेताओं और मंत्रियों में शामिल हैं, जिन्हें कथित तौर पर नारदा स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में नकदी स्वीकार करते हुए वॉयस सैंपल परीक्षण के लिए CBI (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन) ने बुलाया है.
बता दें कि यह वॉइस सैंपल टेस्ट वरिष्ठ आईपीएस ऑफिसर एसएमएच मिर्जा के लिए किया गया जो कि बर्दवान जिले के पुलिस अधीक्षक थे.
आपको बता दें नारदा न्यूज के सैमुअल मैथ्यू ने 2014 में स्टिंग ऑपरेशन किया था.