दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नारदा मामलाः CBI ने बंगाल के मंत्री और IPS ऑफिसर के वॉइस सैंपल टेस्ट किए - voice sample test of minister of WB

नारदा टेप स्कैम मामले में पश्चिम बंगाल के सीएम के वॉइस सैंपल लिए गए हैं. साथ ही आईपीएस अधिकारी के भी वॉइस सैंपल CBI द्वारा लिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पश्चिम बंगाल पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी

By

Published : Sep 2, 2019, 10:59 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:38 AM IST

नई दिल्लीः सीबीआई ने नारदा टेप रिकॉर्ड मामले में पश्चिम बंगाल पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी और एक IPS ऑफिसर के वॉइस सैंपल लिए.यह जानकारी केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों से मिली.

गौरतलब है कि मुखर्जी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के उन दस नेताओं और मंत्रियों में शामिल हैं, जिन्हें कथित तौर पर नारदा स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में नकदी स्वीकार करते हुए वॉयस सैंपल परीक्षण के लिए CBI (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन) ने बुलाया है.

बता दें कि यह वॉइस सैंपल टेस्ट वरिष्ठ आईपीएस ऑफिसर एसएमएच मिर्जा के लिए किया गया जो कि बर्दवान जिले के पुलिस अधीक्षक थे.

आपको बता दें नारदा न्यूज के सैमुअल मैथ्यू ने 2014 में स्टिंग ऑपरेशन किया था.

स्टिंग ऑपरेशन के इस वीडियो में टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं से मिलते जुलते लोग लाभ के बदले एक काल्पनिक कंपनी के प्रतिनिधियों से पैसा लेते हुए नजर आए थे.

पढ़ेंः बैंक घोटाला: कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी की ईडी हिरासत 4 दिन और बढ़ी

इस वीडियो ने हंगामा तब मचाया जब 2016 में राज्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इसे जारी किया गया था.

घोटाले के सिलसिले में वॉयस सैंपल के टेस्ट के लिए तृणमूल कांग्रेस के सांसद प्रसून बनर्जी 31 अगस्त को सीबीआई के समक्ष पेश हुए थे.

स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में कथित तौर पर दिखाई दिए तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुल्तान अहमद की 2017 में मौत हो गई थी.

Last Updated : Sep 29, 2019, 5:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details