दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : कलबुर्गी में पाकिस्तान समर्थक भित्तिचित्र से तनाव - कर्नाटक में मिला पाकिस्तान समर्थक भित्तिचित्र

कर्नाटक के कलबुर्गी में अपराधियों ने किशनराव हारागुंडगी के घर की दीवार पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा. इसके साथ ही उन्होंने शहर के साट गुम्बज के पास दीवार पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अश्लील शब्द भी लिखे हैं.

pro-pakistan-graffiti-on-the-wall-of-a-house-in-kalaburagi-spurs-up-tension
कर्नाटक में मिला पाकिस्तान समर्थक भित्तिचित्र

By

Published : Mar 1, 2020, 10:41 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 2:36 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के कलबुर्गी में एक दीवार पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखे भित्तिचित्र ने तनाव की स्थिति पैदा कर दी. उपद्रवियों ने घर के पास खड़ी एक गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया.

गौरतलब है कि हादसा साट गुंबज इलाके में हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि अपराधियों ने एक घर की दीवार पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा. इसके साथ ही उन्होंने शहर के साट गुम्बज के पास दीवार पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अश्लील शब्द भी लिखे हैं.

घटना के बाद भाजपा सहित कई हिन्दू-मुस्लिम संगठनों ने इस कृत्य पर नाराजगी जताई है. लोगों ने चौक पुलिस स्टेशन और साट गुम्बज के पास प्रदर्शन किया और इस घटना की निंदा की.

Last Updated : Mar 3, 2020, 2:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details