हुबली : कर्नाटक के हुबली जिले में पाकिस्तान समर्थित नारे लगने का मामला सामने आया था. इसमें तीन कश्मीरी छात्रों को हिरासत में ले लिया गया था. अब कॉलेज प्रशासन ने पढ़ रहे अन्य कश्मीरी छात्रों को उनके पैतृक राज्य जम्मू-कश्मीर वापस भेज दिया है.
दरअसल हुबली के केएलई कॉलेज में इंजिनियरिंग कर रहे तीन कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाते वीडियो बनाया था, जोकि बाद में वायरल हो गया था. पुलवामा हमले की बरसी मनाई जा रही थी. आरोप है कि उसी दौरान अमीर, बेसेथ, थेलम नाम के तीन छात्रों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे.
इसके बाद शिकायत होने पर पुलिस ने तीनों छात्रों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.