दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में पहुंचीं प्रियंका, कहा- गरीबों के खिलाफ है सरकार - आजमगढ़ पहुंची प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रदर्शन में मौजूद लोगों से मिलने आजमगढ़ पहुंचीं.

priyanka visits azamgarh
आजमगढ़ में प्रियंका गांधी

By

Published : Feb 12, 2020, 1:20 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 2:10 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शन में शामिल लोगों से मिलने प्रियंका गांधी आजमगढ़ पहुंचीं.

प्रियंका गांधी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ मुलाकात के दौरान बातचीत भी की.

आजमगढ़ में लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा, आप सभी के साथ गलत किया गया है, और हमें इस अन्याय के खिलाफ खड़ा होना होगा. यह सरकार पूरी तरह से गरीब लोगों के खिलाफ है.

गौरतलब है कि पांच फरवरी की देर शाम मुस्लिम महिलाओं ने सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती हटा दिया. महिलाओं द्वारा पुलिस पर आंसू गैस के गोले छोड़े जाने और लाठी चार्ज करने के आरोप लगाए.
प्रियंका गांधी का भाषण

बता दें पुलिस ने इस मामले में कुल 17 लोगों को हिरासत में लिया था और तीन पर ईनाम भी घोषित किया था. आज प्रियंका गांधी उन्हीं मुस्लिम महिलाओं से मुलाकात करने बिलरियागंज पहुंची.

अपने डेढ़ घंटे के कार्यक्रम के दौरान प्रियंका गांधी ने महिलाओं से बात की. प्रियंका ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि वे प्रशासन से हिरासत में लिए गए लोगों के लिए बात करेंगी.

आजमगढ़ के एक दिवसीय दौरे से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि लोकतंत्र में आवाज उठाना जुल्म नहीं है. प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, 'लोकतंत्र में आवाज उठाना जुल्म नहीं है और मेरा कर्तव्य है कि जिनके साथ जुल्म हो रहा है, मैं उनके साथ खड़ी हूं.'

यूपी में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में पहुंची प्रियंका

प्रियंका ने ट्वीट के साथ एक फोटो भी लगाया है, जिसमें कैफी आजमी का शेर है, 'सब उठें, मैं भी उठूं, तुम भी उठो, तुम भी उठो . कोई खिड़की इसी दीवार में खुल जाएगी.'

बता दें कि आजमगढ़ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का निर्वाचन क्षेत्र है. अखिलेश के 'लापता' वाले पोस्टर आठ फरवरी को उनके लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चिपके हुए थे, जिनमें सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर पुलिस कार्रवाई के परिप्रेक्ष्य में सांसद की अनुपस्थिति पर सवाल उठाये गए थे.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने उक्त पोस्टर लगाए थे. उनमें अखिलेश के मुंह पर काली पट्टी बंधी दिखायी गई थी. सिविल लाइंस क्षेत्र सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में ये पोस्टर लगे थे.

कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता नदीम ने कहा कि सपा नेता मुसलमानों के शुभचिंतक होने का दावा करते हैं, लेकिन उन्होंने महिला प्रदर्शनकारियों पर पुलिसिया कार्रवाई पर खुद को केवल ट्वीट करने तक ही सीमित रखा है.

(एक्सट्रा इनपुट- भाषा)

Last Updated : Mar 1, 2020, 2:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details