शिमला : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को शिमला आने के लिए इंतजार करना पड़ेगा. दस्तावेज अधूरे होने पर फिलहाल उन्हें अनुमति नहीं मिल पाई है. शिमला आने के लिए प्रियंका वाड्रा ने जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है.
बताया जा रहा है कि वह शिमला के छराबड़ा स्थित अपने घर आना चाहती हैं. इसके लिए उन्होंने कोविड-ई पास रजिस्ट्रेशन के तहत आवदेन किया है. आवेदन में प्रियंका और उनके बच्चों के अलावा कुल 12 नाम शामिल हैं.
आवेदन में कुछ दस्तावेजों के अधूरे होने के चलते अभी प्रियंका वाड्रा को आने की अनुमति नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि उनके साथ आने वाले सदस्यों में दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु और नोएडा के उनके कुछ पारिवारिक मित्र शामिल हैं.