दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मजदूरों की मदद को आगे आईं प्रियंका, योगी सरकार से बसें चलाने की अपील - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत होने के एक दिन बाद टि्वटर पर वीडियो संदेश के माध्यम से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि वह प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस को राज्य की सीमा पर तैयार रखी गईं बसों के परिचालन की अनुमति प्रदान करें.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : May 17, 2020, 8:59 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि वह प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस को राज्य की सीमा पर तैयार रखी गईं बसों के परिचालन की अनुमति प्रदान करें.

प्रियंका ने उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत और 36 अन्य के घायल होने के एक दिन बाद टि्वटर पर वीडियो संदेश के माध्यम से यह आग्रह किया.

कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'आदरणीय मुख्यमंत्री जी, मैं आपसे आग्रह करती हूं, यह समय राजनीति करने का नहीं है. हमारी बसें सीमा पर खड़ी हैं। हजारों मजदूर और प्रवासी भोजन-पानी के बिना तथा तमाम परेशानियों के बावजूद अपने घरों की ओर पैदल जा रहे हैं.'

प्रियंका गांधी

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'हमारी बसें सीमाओं पर खड़ी हैं. हजारों राष्ट्र निर्माता मजदूर और प्रवासी धूप में पैदल चल रहे हैं. योगी आदित्यनाथ जी अनुमति दीजिए। हमें अपने भाइयों और बहनों की मदद करने दीजिए.'

पढ़ें- कांग्रेस का आरोप- राहत पैकेज के नाम पर सरकार ने लोगों को किया गुमराह

प्रियंका ने उत्तर प्रदेश की सीमा पर चलने के लिए तैयार खड़ी बसों का एक वीडियो भी पोस्ट किया.

कांग्रेस प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए पिछले कुछ समय से अपनी बसें चलाने की अनुमति मांग रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details