दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गंगवार के बयान पर प्रियंका गांधी ने की जमकर खिंचाई

गंगवार ने शनिवार को दावा किया था कि देश में नौकरी के अवसरों में कोई कमी नहीं है, लेकिन उत्तर भारतीय उम्मीदवारों के पास नौकरी पाने के लिए उनमें गुणवत्ता की कमी है. इसपर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की जमकर खिंचाई की है. पढ़ें विस्तार से...

प्रियंका गांधी वाड्रा (फोटो फाइल)

By

Published : Sep 15, 2019, 4:25 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:29 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर भारतीयों को अकुशल बताने पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की जमकर खिंचाई की है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर बोला, 'मन्त्रीजी आपकी सरकार पिछले 5 वर्षों के अधिक समय से सत्ता में है. नौकरियों का उत्पादन नहीं हुआ. यहां तक ​​कि जो नौकरियां मौजूद थीं, वे सरकार द्वारा लाई गई आर्थिक मंदी के कारण लुप्त हो रही हैं. युवा सरकार की ओर इस उम्मीद से देख रहे हैं कि वह कुछ अच्छा करेगी. आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बचना चाहते हैं. यह काम नहीं करेगा.'

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया...

दरअसल गंगवार ने शनिवार को दावा किया था कि देश में नौकरी के अवसरों में कोई कमी नहीं है, लेकिन उत्तर भारतीय उम्मीदवारों के पास नौकरी पाने के लिए उनमें गुणवत्ता की कमी है.

शनिवार को बरेली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए श्रम और रोजगार मंत्रालय के एमओएस (स्वतंत्र प्रभार) गंगवार ने कहा था, 'मैं कहना चाहता हूं कि देश में नौकरी के अवसरों में कोई कमी नहीं है. जो लोग उत्तर भारत में भर्ती करने जाते हैं, वे अक्सर शिकायत करते हैं कि वे जिस पद के लिए भर्ती करते हैं, उसके लिए आवश्यक उम्मीदवारों की गुणवत्ता में कमी हैं.'

श्रम और रोजगार मंत्रालय के एमओएस (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार ने कहा था...

पढ़ें- प्रियंका ने पूछा- क्या चिन्मयानंद के BJP से जुड़े होने के कारण सुस्त है यूपी पुलिस

गौरतलब है कि उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अर्थव्यवस्था अप्रैल-जून तिमाही में 7 साल के निचले स्तर 5 प्रतिशत पर आ गई. जबकि एक साल पहले 8 प्रतिशत थी. बेरोजगारी के साथ आर्थिक मंदी के कारण तिमाहियों में चिंता बढ़ गई है.

बता दें, हाल ही में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने एक बयान में कहा था मंदी का मुख्य कारण विनिर्माण क्षेत्र और कृषि उत्पादन में तेज गिरावट है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details