सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दौरे पर पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पहली बार आर्टिकल 370 के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे असंवैधानिक करार दिया है.
प्रियंका ने कहा कि जिस तरीके से ये फैसला लिया गया है, ये पूरी तरह से असंवैधानिक है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान को नकारा गया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र और संविधान के लिए लड़ाई लड़ी है, और हम लड़ते रहेंगे.
सोनभद्र में प्रियंका गांधी का बयान बकौल प्रियंका हमारी पार्टी में जो भी आवाज उठती है, उस पर विचार-विमर्श होता है. इसके बाद एक राय बनती है. हमारे यहां किसी की आवाज दबाई नहीं जाती.
जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर हुई बैठक का जिक्र करते हुए प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई भी मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि सीडब्लूसी की बैठक में एक राय बनी है. सिंधिया जी भी सीड्ब्लूसी में हैं, उन्होंने भी पार्टी के बयान पर साइन किए हैं.