दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल के इस्तीफे पर बोलीं प्रियंका, कहा- हिम्मतवाला ही ले सकता है ऐसा फैसला

राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को लेकर प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट किया. जानें क्या लिखा प्रियंका ने......

प्रियंका गांधी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 4, 2019, 9:53 AM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इसे लेकर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक ट्वीट किया है जिसमें राहुल को काफी हिम्मत वाला बताया.

ट्वीट सौ. (@priyankagandhi)

गुरुवार को कांग्रेस महासचिव और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी ने उनके इस कदम की तारीफ की. प्रियंका गांधी ने कहा 'राहुल गांधी आपने जो किया, उसकी हिम्मत बहुत ही कम लोगों में होती है. आपके फैसले का सम्मान करते हैं.'

ट्वीट सौ. (@rahulgandhi)

पढ़ें: अहमदाबाद: अमित शाह ने रथ यात्रा से पहले पत्नी संग किये भगवान जगन्नाथ के दर्शन

दरअसल, राहुल गांधी ने बुधवार को फिर अपनी बात दोहराते हुए कहा था कि कांग्रेस को अपना नया अध्यक्ष चुन लेना चाहिए. मैं अब पार्टी अध्यक्ष नहीं हूं, मैंने इस्तीफा दे दिया है. पार्टी को एक महीने पहले ही अपना अध्यक्ष चुन लेना चाहिए था.

फोटो सौ. (@rahulgandhi)

इसके साथ ही उन्होंने एक खुला खत भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है, 'कांग्रेस पार्टी के लिए काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी'.

फोटो सौ. (@rahulgandhi)

राहुल गांधी ने लिखा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार की मैं जिम्मेदारी लेता हूं. हमारी पार्टी के विकास के लिए जवाबदेही महत्वपूर्ण है. इस कारण से मैंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहना मेरे लिए गर्व की बात है.

फोटो सौ. (@rahulgandhi)

उन्होंने लिखा कि कांग्रेस पार्टी की सेवा करना मेरे लिए गर्व का विषय है जिस पार्टी की नीतियां और सिद्धातों से देश का विकास हुआ है. मैं देश और पार्टी से मिले प्यार के लिए आभारी हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details