नई दिल्ली/मेरठ: देवबंद में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुलाकात की. प्रियंका ने चंद्रशेखर से मेरठ के एक अस्पताल में मुलाकात कर हालचाल पूछा. इस मुलाकात के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों दलों के बीच गठबंधन हो सकता है.
चंद्रशेखर आजाद से मिलीं प्रियंका, गठबंधन के मिले संकेत
कांग्रेस महासचिव ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद कांग्रेस और भीम आर्मी के बीच गठबंधन की अटकलें शुरू हो गई हैं.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी.
बता दें, भीम आर्मी प्रमुख को मंगलवार को आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि , तबियत खराब होने के बाद उन्हें मेरठ हॉस्पिटल भेजा गया था. प्रियंका के साथ पश्चिमी यूपी के चुनाव प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी चंद्रशेखर से मिलने पहुंचे.
आजाद ने बताया कि जब पुलिस ने समाज की महिलाओं के साथ अभद्रता की तब उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने इसका विरोध किया. उन्होंने बताया कि वे एक गंभीर बीमारी से गुजर रहे हैं.
Last Updated : Mar 13, 2019, 10:55 PM IST