लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में योगी सरकार और पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा के बाद योगी सरकार और यूपी पुलिस बदले की भावना से काम कर रही है.
उन्होंने राज्य की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस ने ऐसे कई कदम उठाए हैं, जो कानूनी नहीं हैं और जिसके कारण अराजकता पैदा हुई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण, राम करुणा के प्रतीक हैं, हमारे यहां शिव की बारात में सब नाचते हैं. इस देश की आत्मा में बदला जैसे शब्द की कोई जगह नहीं है, श्रीकृष्ण ने कभी बदले की बात नहीं की.
प्रियंका का भगवा पर वार
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी जिस रंग के कपड़ें पहनते हैं, वह भगवा रंग आपका नहीं है. यह भगवा हिंदुस्तान की धार्मिक आस्था का प्रतीक है. प्रियंका ने कहा मीडिया की रिपोर्ट और आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 5,500 लोग हिरासत में हैं और लगभग 1100 लोग गिरफ्तार हुए हैं. अनाधिकारिक रूप से यह संख्या इससे काफी ज्यादा है. कई केस गुमनाम के नाम दर्ज हुए हैं. लोगों को पीटा जा रहा है, मारा जा रहा है, तोड़फोड़ की जा रही है. पुलिस ने एक महिला को घेरकर पीटा है.
बीजेपी का पलटवार
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'भगवा वस्त्र' पर टिप्पणी करने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर पलटवार करते हुए कहा है कि राजनीति के लिये धर्मों की लड़ाई न शुरू की जाए. उन्होंने कहा 'योगी जी ने धर्म को धारण किया है. हिन्दू धर्म किसी का अहित करना नहीं सिखाता. हिन्दू धर्म में किसी अन्य धर्म के अपमान की बात ही नहीं है. इतना विशाल हिन्दू धर्म है यह, उसको आप कह रहे हैं कि धारण करने वाला व्यक्ति ऐसा काम कर रहा है.'
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आप अपनी राजनीति में आकर धर्मों की लड़ाई को प्रारम्भ कर रही हैं. कृपया ऐसा न करें. यह हिन्दू और मुसलमान का प्रश्न नहीं है. यह भारत के भविष्य और राष्ट्रीय एकता का सवाल है. उन्होंने कहा, 'आप भगवा को गाली देंगी मगर आप से कोई खुश होने वाला नहीं है और न ही भगवा को छोड़ने वाला है. आप जितनी गाली देंगी, उतना ही हमारा आत्मबल बढ़ता जाएगा.'
सुरक्षा का सवाल नहीं
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी सुरक्षा को लेकर कहा, 'मेरी सुरक्षा का सवाल एक बड़ा सवाल नहीं है. यह छोटा सवाल है, जिस पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है. आज हम प्रदेश की आम जनता की सुरक्षा का सवाल उठा रहे हैं.