नई दिल्ली : एक तरफ जहां कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चल रही है, वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी को चाय पर आमंत्रित कर अच्छा संदेश दिया है.
हालांकि, शुरुआत में अनिल बलूनी ने इस बात से ही इनकार कर दिया था कि उन्हें किसी भी तरह का आमंत्रण मिला है, लेकिन बाद में उन्होंने खुद प्रियंका गांधी को पत्र लिख कर जवाब दिया.
प्रियंका गांधी ने बलूनी को खुद फोन किया था, फोन नहीं उठाने पर प्रियंका गांधी ने उन्हें पत्र के माध्यम से अपने घर पर चाय पर आमंत्रित किया. जिसके जवाब में अनिल बलूनी ने प्रियंका गांधी को पत्र लिखा है. भाजपा नेता ने पत्र में लिखा है, 'चाय पर बुलाने के लिए धन्यवाद!'
यह भी पढ़ें-जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के सलाहकार समूह में भारत की अर्चना शामिल
उन्होंने लिखा, 'प्रियंका गांधी वाड्रा जी आपका पत्र मिला. आभारी हूं, शायद आपको संज्ञान में नहीं होगा कि मैं कैंसर के उपचार के बाद दिल्ली लौटा हूं और चिकित्सकों का मानना है कि अभी मुझे कुछ और समय घर पर ही आइसोलेशन में रहना चाहिए. आप ने मुझे चाय पर आमंत्रित किया, इसके लिए आपका धन्यवाद. मैं 35A लोदी स्टेट जाने के उपरांत आपको सपरिवार भोजन पर आमंत्रित करता हूं, जिसमें आपको मेरे उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन मंडे की रोटी, झंगोरा की खीर, पहाड़ी रास्ता भटकी चुटकनी का रसवा दान मिलेगा. आपका आभार, आपने मुझे आमंत्रित किया.'
प्रियंका गांधी ने इसके बाद अनिल बलूनी और उनकी पत्नी से फोन पर बात भी की. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'आज अनिल बलूनी और उनकी पत्नी से बात हुई. मैं ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करती हूं. उन्हें नए घर की शुभकामनाएं देते हुए आशा करती हूं कि उन्हें भी इस घर में उतनी ही खुशियां मिले जितनी मुझे और मेरे परिवार को मिलीं.'
गौरतलब है कि दिल्ली के 35A लोदी स्टेट स्थित प्रियंका गांधी का बंगला राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी को आवंटित हुआ है. प्रियंका गांधी को एक अगस्त तक बंगला खाली करना है. लेकिन उससे पहले प्रियंका गांधी ने अनिल बलूनी को अपने घर चाय पर आमंत्रित किया.