दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका ने राहुल को बताया 'दुनिया का सबसे अच्छा भाई', शेयर की ये तस्वीर - Former party chief Rahul Gandhi

प्रियंका गांधी ने पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी को रक्षा बंधन के अवसर पर बधाई दी है. उन्होंने राहुल गांधी को दुनिया का सबसे अच्छा भाई बताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए अपनी एक पूरानी तस्वीर भी साझा की. पढ़ें पूरी खबर...

राहुल और प्रियंका की बचपन की तस्वीर

By

Published : Aug 15, 2019, 11:57 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:38 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी को रक्षा बंधन के अवसर पर बधाई दी. प्रियंका ने राहुल को 'दुनिया का सबसे अच्छा भाई' बताया. उन्होंने कहा कि बचपन से चीजें बहुत अधिक नहीं बदली हैं.

उन्होंने एक ट्वीट में बचपन की एक प्यारी सी तस्वीर लगाकर कहा, 'राहुल गांधी.. मुझे लगता है कि चीजें बहुत नहीं बदली हैं, है ना.. दुनिया का सबसे अच्छा भाई.'

प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट

यह पहली बार नहीं है जब गांधी भाई-बहनों ने एक-दूसरे के प्रति स्नेह व्यक्त किया है.

इस साल अप्रैल में लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार करते समय प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने कानपुर हवाईअड्डे पर एक-दूसरे से मिले थे और कुछ हल्के-फुल्के पल साथ में बिताए थे.

पढे़ं:PM मोदी को राखी पर मिला खास तोहफा, भारत-PAK की सरहदों से परे है 'एक रिश्ता'

फेसबुक पर उस मुलाकात का एक वीडियो पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा था, 'कानपुर एयरपोर्ट पर प्रियंका से अच्छी मुलाकात हुई. हम यूपी में अलग-अलग बैठकें कर रहे हैं.'

राहुल गांधी ने कहा, 'मैं आपको बताता हूं कि एक अच्छा भाई होने का क्या मतलब है. इसका मतलब है कि मैं लंबी उड़ानों पर छोटे हेलीकॉप्टर में जा रहा हूं और वह छोटी उड़ानों पर बड़े हेलीकॉप्टर में जा रही हैं.'

उस वीडियो में राहुल ने लिखा, 'लव यू सिस' प्रियंका गांधी उस वीडियो में हंसते हुए और 'यह सच नहीं है' कहते हुए देखी जा रही थीं.

Last Updated : Sep 27, 2019, 3:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details