रायपुर: छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की दो सीटों पर सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2020 में पूरा हो जाएगा. अब इन दो सीटों में से एक सीट पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की दावेदारी तय मानी जा रही है. जिसपर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बयान दिया है.उन्होंने कहा कि हाईकमान की तरफ से जिसे आदेश दिया जाएगा, उसे केवल फॉर्म भरना है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा में इस बार कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला है. कांग्रेस का प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से 69 सीटों पर कब्जा है. विधायकों की अच्छी खासी संख्या के आधार पर कांग्रेस इन दोनों राज्यसभा की सीटों पर आसानी से कब्जा कर लेगी. सूत्रों की मानें तो पार्टी प्रियंका के लिए सुरक्षित सीट खोज रही है, जो कि छत्तीसगढ़ से मानी जा रही है. अब यहां से प्रियंका गांधी की राज्यसभा में प्रवेश दिया जा सकता है.