नई दिल्ली/अंबाला: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना दुर्योधन से कर डाली. वह अंबाला में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहीं थीं. उनकी इस तुलना पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 23 मई को आपको पता चल जाएगा, कौन दुर्योधन है.
प्रियंका ने अंबाला में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' की कविता का जिक्र करते हुए मोदी की तुलना महाभारत के दुर्योधन से की. उन्होंने मोदी को अंहकारी बताया. उन्होंने कहा, 'जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है.'
प्रियंका ने कहा कि देश ने अहंकार को कभी माफ नहीं किया, ऐसा अहंकार दुर्योधन में भी था, जब भगवान श्रीकृष्ण उन्हें समझाने गए, तो उनको भी दुर्योधन ने बंधक बनाने की कोशिश की.
प्रियंका ने आगे मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव प्रचार में बीजेपी कभी ये नहीं कहती कि उन्होंने जो वादा किया था, वो पूरे किए या नहीं. कभी शहीदों के नाम पर वोट मांगते हैं, तो कभी मेरे परिवार के शहीद सदस्यों को अपमानित करते हैं.
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर एक कहा था. उनके इस कथन के बाद कांग्रेस खेमे के कई बड़े नेताओं ने मोदी के इस बयान का खंडन करते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री में साहस है तो उन्हें विकास, रोजगार, किसानों और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए.