दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मतदान के बाद बोलीं प्रियंका, मोदी की हार तय है - प्रियंका गांधी वाड्रा वोट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली में वोट दिया. प्रियंका ने वोट देने के बाद कहा कि बीजेपी सरकार जाने वाली है.

प्रियंका गांधी वाड्रा पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ

By

Published : May 12, 2019, 12:46 PM IST

Updated : May 12, 2019, 1:11 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में राष्ट्रीय राजधानी के सात संसदीय निवार्चन क्षेत्रों में मतदान जारी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ लोदी स्टेट के पोलिंग बूथ पर मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी सरकार से त्रस्त, परेशान है. बीजेपी की सरकार जा रही है. मोदी जी ने अगर 50 घंटे तपस्या कर ली होती इस तरह नफरत नहीं बांटते.

वोट देने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. प्रियंका ने दावा किया कि कांग्रेस को उम्मीद से ज्यादा सीटें मिलेंगी. आप से गठबंधन के बारे में उन्होंने कहा कि इस गठबंधन से कांग्रेस को फायदा नहीं होता.

वोट डालने के बाद मीडिया से बात करतीं प्रियंका गांधी

इससे पहले उनके भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वोट देने पहुंचे थे. वहीं, प्रियंका की मां सोनिया गांधी ने भी निर्माण भवन के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया.

पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: राहुल-सोनिया ने दिल्ली में किया मतदान

बता दें, नई दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के अजय माकन उम्मीदवार हैं जिनका मुकाबला मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी लेखी से है. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है.

प्रमुख उम्मीदवारों में तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित (कांग्रेस) शामिल हैं जिनका मुकाबला उत्तर पूर्वी दिल्ली में दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी से है. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (भाजपा) पूर्वी दिल्ली में आप की उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और बॉक्सर विजेंद्र सिंह (कांग्रेस) दक्षिण दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं.

Last Updated : May 12, 2019, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details