नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में राष्ट्रीय राजधानी के सात संसदीय निवार्चन क्षेत्रों में मतदान जारी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ लोदी स्टेट के पोलिंग बूथ पर मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी सरकार से त्रस्त, परेशान है. बीजेपी की सरकार जा रही है. मोदी जी ने अगर 50 घंटे तपस्या कर ली होती इस तरह नफरत नहीं बांटते.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. प्रियंका ने दावा किया कि कांग्रेस को उम्मीद से ज्यादा सीटें मिलेंगी. आप से गठबंधन के बारे में उन्होंने कहा कि इस गठबंधन से कांग्रेस को फायदा नहीं होता.
इससे पहले उनके भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वोट देने पहुंचे थे. वहीं, प्रियंका की मां सोनिया गांधी ने भी निर्माण भवन के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया.