नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते मामलो को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को कोविड-19 से निपटने को लेकर फर्जी दावे करने के बजाय ठोस एवं पारदर्शी नीति अपनानी चाहिए.
प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, लखनऊ में बैठकर ही उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना से लड़ने के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन वहीं से दो किलोमीटर पर उनके दावों की पोल खुल रही है. प्रदेश में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में सरकार को झूठे दावों की बजाय सुदृढ़ व पारदर्शी नीतियों से काम लेना होगा.
प्रियंका ने योगी सरकार पर ट्वीट कर निशाना साधा लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में मरीजों को बेड नहीं मिलने से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए प्रियंका ने फेसबुक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री ने कुछ दिनों पहले लाखों बेड होने का दावा किया था, लेकिन जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे अव्यवस्था के मामले सामने आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: यूपी में कोरोना के मामले 43 हजार के पार, 1040 से अधिक मौतें
उन्होंने दावा किया, ये अव्यवस्था मुख्यमंत्री के घर से मात्र कुछ किमी की दूरी पर मौजूद केजीएमयू की है. जहां कर्मचारियों को ही बेड नहीं मिल रहा है