दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमानवीयता की सारी हदें पार कर गई योगी सरकार : प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया है कि अमानवीयता की सभी हदें योगी सरकार पार कर गई है. इस संवेदनहीन सरकार ने बच्चों को अपनी मां से और बूढ़ों को अपने बच्चों से जुदा कर रखा है. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
प्रियंका गांधी

By

Published : Dec 29, 2019, 7:42 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर अमानवीयता की सारी हदें पार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की एक कार्यकर्ता को बेबुनियाद आरोप में जेल में डाल दिया गया है.

प्रियंका ने रविवार को ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश सरकार ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी हैं.कांग्रेस की कार्यकर्ता सदफ जफर साफ-साफ वीडियो में पुलिस से हिंसा फैलाने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की बात कह रही हैं. पुलिस ने सदफ पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उन्हें जेल में डाल दिया है.'

प्रियंका गांधी का ट्वीट

उन्होंने बताया, 'सदफ के दोनों बच्चे अपनी मां की रिहाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस संवेदनहीन सरकार ने बच्चों को अपनी मां से, बूढ़ों को अपने बच्चों से जुदा कर रखा है.'

प्रियंका ने शनिवार रात सदफ के परिजन से लखनऊ स्थित अपने आवास पर मुलाकात की और उन्हें हिम्मत बंधाते हुए कहा कि कांग्रेस उनके साथ मजबूती से खड़ी है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया, 'नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के मामले में हाल में गिरफ्तार किए गए सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी एस. आर. दारापुरी के परिजन से मिलने के लिए प्रियंका शनिवार को उनके घर जा रही थीं, लेकिन उस दौरान मची अफरातफरी को देखते हुए सदफ के परिजन खुद उनके आवास पर पहुंचे थे.'

पढ़ें :प्रियंका ने पुलिस पर लगाया गला दबाकर गिराने का आरोप

अजय कुमार ने बताया कि प्रियंका ने सदफ की बहन और बच्चों से मुलाकात की और कहा कि पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है.

लल्लू ने बताया कि प्रियंका ने रविवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से मुलाकात की और पार्टी की भविष्य की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की.

उन्होंने बताया, 'प्रियंका ने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे छात्रों, किसानों, मजदूरों, गरीबों और मजलूमों की आवाज बनें. हर बूथ को मजबूत बनाया जाए.'

लल्लू ने बताया, 'प्रियंका ने कहा कि पार्टी सरकार की अलोकतांत्रिक कार्रवाई और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाए. पार्टी जमीनी स्तर पर होने वाले चुनावों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराए'

पढ़ें :पुलिस ने रोका तो पैदल ही मंजिल पर पहुंचीं प्रियंका

उन्होंने बताया कि प्रियंका ने दिवंगत पुराने कांग्रेस कार्यकर्ता सुनील श्रीवास्तव के परिजनों से रायबरेली में मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की.

लल्लू ने बताया कि प्रियंका अभी करीब एक हफ्ते तक लखनऊ में रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details