दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रंप की यात्रा पर खर्च : प्रियंका गांधी ने पूछा- सरकार ने कितना पैसा दिया? - Priyanka Gandhi targets govt

राष्ट्रपति डोनाल्ड भारत दौरे पर आ रहे हैं. उनके आगमन पर खूब पैसे खर्च किए जा रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मंत्रालय बताए कि कितनेपैसे दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी

By

Published : Feb 22, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 4:30 AM IST

नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के लिए भारत दौरे पर आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप का आयोजन किया जा रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये पैसा एक समिति के जरिए खर्च हो रहा है. देश को यह जानने का हक है कि सरकार ने इस समिति को कितना पैसा दिया है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन पर 100 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं, लेकिन यह पैसा एक समिति के जरिए खर्च हो रहा है. समिति के सदस्यों को पता ही नहीं कि वह उसके सदस्य हैं.'

प्रियंका गांधी का ट्वीट

प्रियंका गांधी ने कहा ट्वीट कर कहा, क्या देश को यह जानने का हक नहीं कि किस मंत्रालय ने समिति को कितना पैसा दिया? समिति की आड़ में सरकार क्या छिपा रही है?

गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि ट्रंप का यह कार्यक्रम निजी है. इसमें सरकार पैसे नहीं खर्च कर रही है और यह पैसे ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति खर्च कर रही है.

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आ रहे हैं. उनके आगमन पर गुजरात में खूब तैयारियां हो रही है.

पढ़ें : नमस्ते ट्रंप : दुनिया का सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा में जुटेंगे 1.25 लाख लोग, जानें क्या है खासियत

ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया और बेटी इंवाका भी आ रही हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत के लिए लुटियंस दिल्ली में विभिन्न प्रमुख स्थानों को कई रंगों वाले संकर डहेलिया और ट्यूलिप समेत कई रंग बिरंगे फूलों से सजाया जाएगा.

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के एक अधिकारी के अनुसार प्रमुख चौराहों समेत विभिन्न प्रमुख स्थानों को भी फूलों से सुंदर बनाया जायेगा.

ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप और एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 24 फरवरी की दोपहर अहमदाबाद पहुंचेंगे। ट्रंप की बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे. राष्ट्रीय राजधानी की यात्रा के लिए रवाना होने से पहले ट्रंप अहमदाबाद से आगरा की यात्रा पर जायेंगे.

Last Updated : Mar 2, 2020, 4:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details