दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NRC व CAA देश की जनता के खिलाफ, सरकार दमन पर उतारू : प्रियंका गांधी - priyanka gandhi on caa

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि एनआरसी और सीएए भारत के संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ हैं और किसी भी कीमत पर बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान पर हमला नहीं होने दिया जाएगा. विरोध कर रहे लोगों को अवैध रूप से गिरफ्तार किया जा रहा है, जोकि निदंनीय है. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
प्रियंका गांधी

By

Published : Dec 21, 2019, 6:39 PM IST

नई दिल्ली : देशभर में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर (एनआरसी) व नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि देश में जनता की आवाज दबाने के लिए तांडव किया जा रहा है. एनआरसी और सीएए देश की गरीब जनता के खिलाफ है. जनता इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है, लेकिन सरकार बर्बर दमन और हिंसा पर उतारू है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि जिस तरह भाजपा सरकार ने नोटबंदी को लेकर लोगों को लाइन में खड़ा किया था, उसी तरह एनआरसी औ सीएए के नाम पर लोगों को लाइन में खड़ा करेगी.

प्रियंका गांधी का प्रेस नोट

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को भारतीय नागरिकता सिद्ध करने के लिए एक समय निर्धारित करेगी. उस समय पर लोगों को अपना दस्तावेज पेश करना होगा. इससे ज्यादातर गरीब और वंचित लोगों को प्रताड़ित किया जाएगा.

प्रियंका गांधी ने कहा कि देश के दमाम हिस्सों में छात्रों, बुद्धजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, वकीलों और पत्रकारों की अवैध रूप से गिरफ्तारियां निदंनीय है. उन्होंने सवाल किया कि उत्तर प्रदेश में लोगों को पुलिस गिरफ्तार करके कहां ले जा रही है. किसी को पता नहीं है.

पढ़ें :छात्रों के समर्थन में प्रियंका का धरना, बोलीं- विद्यार्थियों के साथ मारपीट देश की आत्मा पर हमला

कांग्रेस नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संचार और इंटरनेट सेवा सरकार ने बंद कर रखा है और राज्य के कई जिलों में शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे विरोध प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शांति और सौहार्द बनाने की अपील करती है. सत्य और अहिंसा के रास्ते देश को आजादी मिली है. आज जरूरी है कि संविधान की रक्षा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए गए सत्य व अहिंसा के रास्ते की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details