दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी ने हाथरस मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा

उत्तर प्रदेश के हथरस जिले में हुई घटना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि 'योगी आदित्यनाथ, आप इस्तीफा दो आपके शासन में न्याय नहीं, सिर्फ अन्याय का बोलबाला है.'

Priyanka  seeks resignation of Yogi Adityanath
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा

By

Published : Sep 30, 2020, 11:21 AM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड़्रा ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़िता का पुलिस द्वारा कथित तौर पर अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा और आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार में सिर्फ अन्याय का बोलबाला है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'रात को 2.30 बजे परिजन गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन हाथरस की पीड़िता के शरीर को उप्र प्रशासन ने जबरन जला दिया. जब वह जीवित थी तब सरकार ने उसे सुरक्षा नहीं दी. जब उस पर हमला हुआ सरकार ने समय पर इलाज नहीं दिया.'

प्रियंका गांधी वाद्रा का ट्वीट

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने दावा किया, 'पीड़िता की मृत्यु के बाद सरकार ने परिजनों से बेटी के अंतिम संस्कार का अधिकार छीना और मृतका को सम्मान तक नहीं दिया. घोर अमानवीयता. आपने अपराध रोका नहीं, बल्कि अपराधियों की तरह व्यवहार किया. अत्याचार रोका नहीं, एक मासूम बच्ची और उसके परिवार पर दोगुना अत्याचार किय.' उन्होंने कहा, 'योगी आदित्यनाथ, आप इस्तीफा दो आपके शासन में न्याय नहीं, सिर्फ अन्याय का बोलबाला है.'

खबरों के मुताबिक, पुलिस ने हाथरस मामले की पीड़िता का मंगलवार देर अंतिम संस्कार कर दिया.

पढ़ें -हाथरस गैंगरेप : मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन

गौरतलब है कि हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की की मंगलवार सुबह यहां सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई.

हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details