नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी नेता नहीं, अभिनेता हैं. और पीएम बनाना ही था, तो इससे अच्छा अमिताभ बच्चन को ही पीएम बना देते.
जानें, प्रियंका ने क्यों कहा...अमिताभ को ही पीएम बना देते - मोदी अभिनेता
प्रियंका गांधी ने यूपी के मिर्जापुर में रोड शो किया. यहां उन्होंने पीएम मोदी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री नहीं हैं, वो तो एक अभिनेता हैं. आगे उन्होंने मोदी के लिए और भी कई बातें कहीं. जानें विस्तार से.
प्रियंका गांधी और अमिताभ बच्चन (डिजाइन इमेज)
पढ़ें:कांग्रेस का U-टर्न, 'पीएम पद के लिए पार्टी तैयार'
किसानों का जिक्र करते हुए प्रियंका ने कहा कि उन्हें उचित दाम नहीं दिलवा पाए. उनकी आमदनी बढ़ाने का ढोंग रच रहे हैं. फसलों की सही कीमत नहीं दिला पाना, नौजवानों को रोजगार नहीं देना, यही है मोदी सरकार की उपलब्धियां.