दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रियंका गांधी की सलाह- मायावती को कोटा जाकर पीड़ितों से मिलना चाहिए - Priyanka Gandhi on Kota issue

कोटा में बच्चों की मौत के मामले पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को संज्ञान में लिया है और कांग्रेस की एक टीम अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कोटा गई है.

etv bharat
प्रियंका गांधी

By

Published : Jan 4, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 4:55 PM IST

नई दिल्ली : कोटा में बच्चों की मौत मामले पर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मायावती को बाहर निकलना चाहिए और कोटा जाकर पीड़ितों के परिजनों से मिलना चाहिए.

प्रियंका गांधी इसके साथ ही यह भी कहा, 'मैनें कोटा मुद्दे को संज्ञान में लिया है और कांग्रेस की एक टीम अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कोटा गई है.'

प्रियंका गांधी का बयान.

इस बीच प्रियंका गांधी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फनगर और मेरठ का दौरा किया. इस दौरान प्रियंका ने उन परिवारों से मुलाकात की, जिनके परिजन की मौत सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान हो गई थी. इसके साथ ही प्रियंका ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नए साल की बधाई भी दी है.

ये भी पढ़ें- प्रियंका ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई, 'संविधान की प्रस्तावना' लिख भेजा कार्ड

Last Updated : Jan 4, 2020, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details