नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि उनके मैप में किसानों और प्रवासी मजदूरों के लिए जगह नहीं है.
प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, बोलीं- मैप में प्रवासी मजदूरों की जगह नहीं - प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लखनऊ में बैठे यूपी के सीएम और अधिकारी रोज मैपिंग करवाने की बात कर रहे हैं. दुख की बात है कि उनके मैप में इन किसानों और प्रवासी मजदूरों की जगह नहीं है.
![प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, बोलीं- मैप में प्रवासी मजदूरों की जगह नहीं priyanka-gandhi-on-farmers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7597252-thumbnail-3x2-ghgfh.jpg)
प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि कि बुंदेलखंड में पिछले एक हफ्ते में चार किसानों और मजदूरों ने आत्महत्या कर ली. इसमें वे प्रवासी मजदूर भी शामिल थे, जो बाहर से लौटे थे.
उन्होंने कहा कि लखनऊ में बैठे यूपी के सीएम और अधिकारी रोज मैपिंग करवाने की बात कर रहे हैं. लेकिन दु:ख की बात है कि उनके मैप में इन किसानों और प्रवासी मजदूरों की कोई जगह नहीं है.
Last Updated : Jun 13, 2020, 4:04 PM IST