दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकतांत्रिक अधिकारों को समाप्त करने से अधिक 'राजनीतिक' और 'राष्ट्र-विरोधी' कुछ नहीं : प्रियंका - प्रियंका गांधी ट्विटर

प्रियंका गांधी ने कहा कि लोकतांत्रिक अधिकारों को समाप्त करने से अधिक 'राजनीतिक' और 'राष्ट्र-विरोधी' कुछ नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाना बंद नहीं करेगी.

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 25, 2019, 6:16 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 5:48 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने विपक्ष पर जम्मू-कश्मीर मामले का 'राजनीतिकरण' करने का आरोप लगाने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर में लोकतांत्रिक अधिकारों को समाप्त करने से अधिक 'राजनीतिक' और 'राष्ट्र-विरोधी' कुछ नहीं है.

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाना बंद नहीं करेगी.

ट्वीट सौ. (@priyankagandhi)

अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के बाद कश्मीर घाटी की स्थिति का जायजा लेने के लिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को राज्य प्रशासन ने शनिवार को श्रीनगर हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी, इसके बाद प्रतिनिधिमंडल को वापस दिल्ली लौटना पड़ा.

ट्वीट सौ. (@priyankagandhi)

प्रियंका ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें एक महिला श्रीनगर से उड़ान भरने वाले विमान में राहुल गांधी को परिवार और प्रियजनों को होने वाली परेशानियां बताती दिखाई दे रही है.

वीडियो सौ. (@priyankagandhi)

उन्होंने वीडियो साझा करते हुए कहा, 'यह आखिर कब तक चलेगा? यह उन लाखों लोगों में से एक हैं जिनकी आवाज को 'राष्ट्रवाद' के नाम पर दबाया जा रहा है.'
प्रियंका ने कहा, 'वह जो विपक्ष पर मामले का 'राजनीतिकरण' करने का अरोप लगाते हैं. कश्मीर में लोकतांत्रिक अधिकारों को समाप्त करने से अधिक 'राजनीतिक' और 'राष्ट्र-विरोधी' कुछ नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'इसके खिलाफ आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है, हम यह करना बंद नहीं करेंगे.'

केन्द्र सरकार ने पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाते हुए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केन्द्रशासित प्रदेश बनाने का फैसला किया था.

पढ़ें: LIVE: दोपहर ढाई बजे होगा जेटली का अंतिम संस्कार

जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक बयान जारी कर विपक्ष के नेताओं से कहा था कि वह घाटी का दौरा नहीं करें क्योंकि इससे क्षेत्र में वापस लौट रही शांति और सामान्य जन जीवन में बाधा आएगी.

विपक्षी दलों को घाटी नहीं जाने देने के प्रशासन के निर्णय के बारे में पूछे जाने पर जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने संवाददाताओं से शनिवार शाम को कहा कि ऐसे समय में शांति तथा कानून व्यवस्था कायम रखना एक प्राथमिकता है जब सीमा पार से आतंकवाद का खतरा बना हुआ है.

कंसल ने कहा, 'उनसे घाटी का दौरा नहीं करने का अनुरोध किया गया था.'

Last Updated : Sep 28, 2019, 5:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details