नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि प्रवासी मजदूरों के लिए गाजियाबाद और नोएडा से एक हजार बसें चलाने की अनुमति प्रदान की जाए.
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में प्रियंका ने कहा, 'लाखों की संख्या में उत्तर प्रदेश के मजदूर देश के कोने-कोने से पलायन कर अपने घरों को लौट रहे हैं. सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के बावजूद पैदल आ रहे इन मजदूरों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचने की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है.'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का पत्र कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, 'पलायन कर रहे बेसहारा प्रवासी श्रमिकों के प्रति कांग्रेस पार्टी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 500 बसें गाजीपुर बार्डर-गाजियाबाद और 500 बसें नोएडा बार्डर से चलाना चाहती है. इसका पूरा खर्च कांग्रेस वहन करेगी.'
उन्होंने कहा, 'महामारी से बचने के सब नियमों का पालन करते हुए प्रवासी श्रमिकों को मदद करने के लिए हम एक हजार बसों को चलाने की आपसे अनुमति चाहते हैं.'
प्रियंका ने कहा, 'राष्ट्रनिर्माता मजदूरों को इस तरह नहीं छोड़ा जा सकता है. कांग्रेस इनकी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है.'