नई दिल्ली/प्रतापगढ़: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने मोदी को कायर और कमजोर कहा है. लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण समाप्त हो चुका है. छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार जारी है.
प्रियंका गांधी का संबोधन (प्रतापगढ़) पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है. आज प्रतापगढ़ से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने मोदी कहा कि मोदी से बड़ा कायर, कमजोर प्रधानमंत्री अपनी जिंदगी में नहीं देखा है.
प्रियंका गांधी प्रतापगढ़ में पढ़ें:ममता को मोदी का जवाब, आशीर्वाद समझ खा लूंगा दीदी का थप्पड़
प्रियंका ने कहा कि राजनीतिक शक्ति बड़े-बड़े प्रचार से नहीं आती है और न ही टीवी पर दिखाने से आती है. राजनीतिक शक्ति वो होती है, जो ये माने कि जनता सबसे बड़ी है. जनता की बात सुनने की शक्ति, उनकी समस्याओं को सुलझाने की शक्ति, आलोचना सुनने की शक्ति, विपक्षी दलों की बात सुनने की शक्ति उनके पास होनी चाहिए.
प्रियंका ने मोदी पर कसा तंज प्रियंका की रैली (प्रतापगढ़)