नई दिल्ली/वायनाड: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दो दिवसिय दौरे पर केरल के वायनाड पहुंचीं. प्रियंका यहां अपने भाई और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रचार करने के लिए आई हैं. इस दौरान प्रियंका ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और उनपर जनता तो धोखा देने का आरोप लगाया.
प्रियंका गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल पहले एक सरकार सत्ता में आई थी. इस देश के लोगों ने अपना विश्वास और अपनी सारी आशाएं उन्हें सौंप दीं. लेकिन उस सरकार ने सत्ता में आने के बाद से जनता को धोखा देना शुरू कर दिया.
उन्होंने कहा कि इस सरकार को यह लगता है कि पॉवर देश की जनता के पास नहीं बल्कि उनके पास है. उनकी इस गलतफहमी का पहला संकेत तब मिला जब उन्होंने सिर्फ चुनावों के लिए सभी के खातों मे 15 लाख रुपये का वादा किया, जो सिर्फ एक जुमला था.
पढ़ेंः बंगाल में बोले मोदी- 23 मई को स्पीडब्रेकर दीदी को गुंडागर्दी का नतीजा मिलेगा
प्रियंका ने आगे कहा कि मैं उस व्यक्ति की ओर से आज यहां खड़ी हूं, जिस इंसान को मैं तब से जानती हूं जब से मैं पैदा हुई हूं. वह इस चुनाव में आपके उम्मीदवार होंगे. वह ऐसे इंसान है जिन्होंने 10 वर्षों में अपने विरोधियों की तरफ से कई व्यक्तिगत हमलों का सामना कर चुके हैं. उन विरोधियों ने उनके चरित्र को जिस तरह से चित्रित किया वह सच्चाई से बहुत दूर है.
चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद प्रियंका सीआरपीएफ जवान वसंतकुमार के परिजनों से मुलाकात करेंगी. वसंतकुमार पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. इसके बाद वह किसानों की एक रैली में भाग लेंगी.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर तीसरे चरण के अंतर्गत 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.