दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अपनी ही पार्टी से नाराज प्रियंका, 'पार्टी में गुंडों को मिली तरजीह' - कांग्रेस से नाराज प्रियंका

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने सबको हैरान कर दिया है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर महिलाओं के साथ सही ढंग से पेश नहीं होने का आरोप लगा दिया. पढ़िए क्या कहा प्रियंका ने...

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी. (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 17, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Apr 18, 2019, 12:50 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी ही पार्टी पर आरोप लगाया है. प्रियंका ने कहा कि जो कार्यकर्ता महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हैं, उन गुंडों को कांग्रेस में तवज्जो दी जा रही है. नाराज प्रियंका ने इस बाबत एक खत भी जारी किया है.

कांग्रेस से नाराज प्रियंका.

प्रियंका चतुर्वेदी ने इसमें लिखा है कि पार्टी के लिए मैंने गालियां और पत्थर खाए हैं, लेकिन उसके बावजूद पार्टी में रहने वाले नेताओं ने मुझे धमकियां दीं हैं.

प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा जारी किया गया खत.

बता दें, कांग्रेस प्रवक्ता ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ये संदेश लिखा. इसके साथ ही उन्होंने एक चिट्ठी भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. प्रियंका ने लिखा कि जो लोग धमकियां दे रहे थे, वह बच गए. उनका बिना किसी कार्रवाई के बच जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

पढ़ें:देश के 'सबसे बड़े झूठे प्रधानमंत्री' और 'फेकू नंबर 1' हैं मोदी- सिद्धू

प्रियंका द्वारा जारी किये गए खत के अनुसार, यूपी के मथुरा में जब प्रियंका पार्टी की तरफ से राफेल विमान सौदे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने गई थीं, तब स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदसलूकी की. इसके बाद सभी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हुई थी. लेकिन बाद में घटना पर खेद जताते हुए सभी कार्यकर्ताओं को दोबारा उनके पद सौंप दिये गए.

आपको बता दें, प्रियंका ने खत में लिखा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की सिफारिश के बाद इन कार्यकर्ताओं को बहाल किया गया है. सिंधिया पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं और लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी भी हैं.

Last Updated : Apr 18, 2019, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details