दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस से इस्तीफे के बाद शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी - कांग्रेस से इस्तीफा

प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस का हाथ छोड़ शिवसेना का दामन थाम लिया है. उन्होंने अपने साथ हुई बदसलूकी से आहत होकर कांग्रेस से इस्तीफा देने का फैसला लिया.

शिवसेना में शामिल हुई प्रियंका चतुर्वेदी

By

Published : Apr 19, 2019, 2:08 PM IST

Updated : Apr 19, 2019, 10:00 PM IST

नई दिल्ली : प्रियंका चतुर्वेदी कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना में शामिल हो गई हैं. उन्होंने शुक्रवार को उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी को ज्वाइन किया. अपने साथ हुई बदसलूकी से आहत होकर प्रियंका ने कांग्रेस से इस्तीफा देने का फैसला लिया.

प्रियंका चतुर्वेदी का ट्वीट.

प्रियंका चतुर्वेदी ने गुरुवार रात कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीपा सौंपा. दरअसल मथुरा में राफेल मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था, जहां उनके साथ पार्टी के ही कुछ सदस्यों ने दुर्व्यवहार किया. हालांकि, उनकी इस शिकायत के बाद उन सदस्यों को पार्टी से निकाल दिया गया था, लेकिन फिर से उन्हें पार्टी में शामिल करने का पत्र जारी किया गया.

शहजाद पूनावाला.

पढ़ेंः टॉम वडक्कन के बाद प्रियंका चुतर्वेदी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

प्रियंका ने 17 अप्रैल को ट्वीट कर अपना दुख व्यक्त किया था. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, 'बड़े ही दुख की बात है कि पार्टी खून-पसीना देकर काम करने वालों की बजाय मारपीट करने वाले गुंडों को अधिक वरीयता देती है. पार्टी के लिए मैंने अभद्र भाषा से लेकर हाथापाई तक झेली, लेकिन फिर भी जिन लोगों ने मुझे पार्टी के अंदर धमकी दी, उनके साथ कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं.'

शहजाद पूनावाला

बीते कुछ समय में प्रियंका कांग्रेस का बड़ा चेहरा बनकर उभरी हैं, जिन्हें हमेशा बीजेपी की कड़ी आलोचना करते हुए देखा गया है.

Last Updated : Apr 19, 2019, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details