दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिला सुरक्षा व बढ़ती बेरोजगारी पर चर्चा करें पीएम मोदी : प्रियंका - झारखंड में चुनावी सभा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने झारखंड की एक चुनावी सभा बीजेपी सरकार को आदिवासी विरोधी करार दिया. इस दौरान प्रियंका ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के मुद्दे पर पीएम पर निशाना साधने के साथअर्थव्यवस्था की खस्ता हालत के लिए केंद्र की गलत नीति को जिम्मेदार बताया. जानें प्रियंका ने और क्या कहा..

etvbharat
पाकुड़ की रैली में प्रियंका गांधी

By

Published : Dec 18, 2019, 6:42 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 7:52 PM IST

पाकुड़ : झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में प्रचार अभियान के अंतिम दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पाकुड़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

प्रियंका गांधी ने आदिवासी संस्कृति का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार आपकी संस्कृति पर हमला कर रही है. जो कानून आपकी संस्कृति को बचाने के लिए बनाए गए थे, उसे खत्म करने के लिए मौजूदा सरकार पूरी कोशिश कर रही है जबकि आपके जल, जंगल और जमीन के अधिकारों के लिए हमारी पूर्व नेता इंदिरा गांधी जीवनभर लड़ती रहीं . कांग्रेस पार्टी ने हमेशा आपके संस्कृति की रक्षा की है और हमेशा करती रहेगी.

पाकुड़ की रैली में प्रियंका गांधी

सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दों का जिक्र करते हुए प्रियंका ने कहा कि सरकार असल मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं करना चाहती है. उन्होंने कहा कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सरकार संसद में एक के बाद एक कानून बनाकर लोगों को उनमें उलझा रही है.

प्रियंका ने साथ ही यह भी कहा कि जब सरकार के बनाए गलत कानून का लोग विरोध करते हैं तो उन पर गोलियां चलवाई जा रही हैं.

बढ़ती यौन हिंसा का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. जब बीजेपी के नेताओं पर यौन हिंसा का आरोप लगता है, तो पूरी सरकार उसे बचाने में जुट जाती है. यहां तक कि यौन हिंसा के आरोपी प्रत्याशी के पक्ष में खुद पीएम चुनावी रैली करने पहुंच जाते हैं.

यह भी पढ़ें:मोदी है तो नौकरियां छिनना मुमकिन है : प्रियंका

चुनावी सभा में प्रियंका ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा, 'अगर आप में हिम्मत है तो आप सीएनटी एसपीटी पर बोलिए, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर बोलिए, महिला सुरक्षा पर बोलिए, घटते रोजगार और चिंतित युवा वर्ग पर अपनी नीति स्पष्ट कीजिए,आखिर आप ने पांच साल में किया ही क्या है.'

पाकुड़ की रैली में प्रियंका गांधी.

भाजपा की अर्थ नीति को निशाना बनाते हुए प्रियंका ने कहा कि बीजेपी की सरकार में अमीरों की ही मौज है, गरीबों से पैसा छीनकर अमीरों को दिया जा रहा है, सारी आर्थिक नीतियां अमीरों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं. बड़ी बड़ी सरकारी सम्पत्तियों को बेचा जा रहा है, गरीबों को ध्यान में रखकर चलाई गई योजनाओं को बंद किया जा रहा है.

प्रियंका ने दावा किया कि जहां-जहां कांग्रेस नीत सरकारें हैं, वहां समाज के सभी तबकों के हितों के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं.

Last Updated : Dec 18, 2019, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details