दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LIC का पैसा घाटे वाली कंपनियों में लगा रही है मोदी सरकार: प्रियंका गांधी - प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भापजा सरकार एलआईसी का पैसा घाटे वाली कम्पनियों में लगा रही है. पढ़ें पूरी खबर....

प्रियंका गांधी ( फाइल फोटो)

By

Published : Sep 20, 2019, 11:26 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:37 AM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए आज दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का पैसा घाटे वाली कंपनियों में लगाकर देश के आम लोगों के भरोसे को चकनाचूर कर रही है.

उन्होंने ट्वीट किया, भारत में एलआईसी भरोसे का दूसरा नाम है. आम लोग अपनी मेहनत की कमाई भविष्य की सुरक्षा के लिए एलआईसी में लगाते हैं, लेकिन भाजपा सरकार उनके भरोसे को चकनाचूर करते हुए एलआईसी का पैसा घाटे वाली कम्पनियों में लगा रही है.

प्रियंका गांधी का ट्वीट

उन्होंने सवाल किया, ये कैसी नीति है जो केवल नुकसान नीति बन गई है?

ये भी पढ़ेंः गंगवार के बयान पर प्रियंका गांधी ने की जमकर खिंचाई

प्रियंका ने जिस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया उसके मुताबिक शेयर बाजार में बिकवाली का असर कई कंपनियों पर भी पड़ रहा है और बीते ढाई महीने में एलआईसी को शेयर बाजार में निवेश से करीब 57,000 करोड़ रुपये की चपत लग चुकी है.

दरअसल, एलआईसी ने जिन कंपनियों में निवेश किया था, उन कंपनियों की बाजार पूंजी में काफी गिरावट दर्ज की गई है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 7:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details