दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी मजबूत नहीं कमजोर सरकार के प्रधानमंत्री: प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज उत्तर प्रदेश के कानपुर में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "यह सरकार कमजोर है मजबूत नहीं."

कानपुर में रैली करती प्रियंका गांधी

By

Published : Apr 20, 2019, 12:10 AM IST

नई दिल्ली/कानपुर:कानपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल के लिए रोड शो किया. प्रियंका ने इस दौरान मोदी सरकार पर जम कर निशाना साधा. और कहा यह सरकार कमजोर है मजबूत नहीं. प्रियंका ने वहां उपस्थित लोगों से सवाल भी किया कि क्या एक राष्ट्रवादी सरकार लोगों को डराने की कोशिश करेगी?

उन्होंने आगे कहा कि पीएम चाहते हैं कि उनपर कोई सवाल ना उठाए, लेकिन क्यों?

कानपुर में रैली करती प्रियंका गांधी

पढ़ेंः कांग्रेस से इस्तीफे के बाद शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका चतुर्वेदी

उन्होंने कहा आप सभी जानते हैं कि इंदिरा जी ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. उनकी राजनीति सच्चाई और ईमानदारी की राजनीति थी, मैं उनके सामने कुछ भी नहीं हूं."

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनता अब जुमलों से ऊब चुकी है, और बदलाव चाहती है, जबकि यह सरकार सिर्फ झूठ बोलती है.

उन्होंने कहा, "भाजपा दिखावटी व प्रचार की सरकार है. कानपुर को स्मार्ट सिटी बना रहे थे, पर कुछ नहीं हुआ. नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा, और किसान कर्ज तले दबकर आत्महत्या कर रहे हैं."

प्रियंका का रोडशो घंटाघर से आगे बढ़ा तो लोगों ने छतों से उन पर फूल बरसाने शुरू कर दिए. नागेश्वर मंदिर देखकर प्रियंका गाड़ी से उतरी व उन्होंने हाथ जोड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details