दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2022 के यूपी चुनाव में प्रियंका गांधी को सीएम प्रत्याशी बनाने की मांग - demand party worker in rae bareli

लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी एक्शन मोड में नजर आ रही है. वहीं, यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को सीएम प्रत्याशी बनाने की मांग की है. हालांकि इस पर अभी पार्टी की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. पढ़ें पूरी खबर....

यूपी की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

By

Published : Jun 12, 2019, 10:28 PM IST

नई दिल्ली/रायबरेली: संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (सप्रंग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी बेटी और उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंची. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी को 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग की.

प्रियंका ने यहां अतिथिगृह में नेताओं-कार्यकर्ताओं सबसे अलग-अलग मुलाकात की और सबकी बात सुनी. प्रियंका ने अलग-अलग जिलाध्यक्षों और समन्वयकों से भी बातचीत की और उनसे फीडबैक लिया.

सूत्रों ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने की बात कही है. वहीं कुछ बड़े नेताओं ने 2022 के प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रियंका को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की मांग की है.

पढ़ें:इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में लगी प्रदर्शनी दे रही है पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सूत्रों के अनुसार, 'बैठक में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि अब कांग्रेस किसी तरह का गठबंधन नहीं करेगी.'

साथ ही पार्टी नेताओं ने कहा कि पार्टी 12 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरेगी.

इससे पहले अमावां ब्लॉक क्षेत्र के दाऊद नगर में काफिले के पहुंचते ही कांग्रेसियों ने सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा का भव्य स्वागत किया. इसके बाद काफिला गेस्ट हाउस पहुंचा. उनके स्वागत को लेकर गेस्ट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का मजमा लगा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details