नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली में यमुना खादर इलाके के वजीराबाद में यमुना किनारे पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी काफी सालों से अपनी बस्ती बसा कर रह रहे हैं. इन लोगों के पास ना तो खाना है और ना ही दिल्ली सरकार द्वारा इन्हें कोई सुविधा दी जा रही है. ये लोग जैसे-तैसे अपनी गुजर-बसर कर रहे हैं. साथ ही निजी संस्थाएं इन लोगों के लिए खाने का राशन मुहैया करवा रही है.
ईटीवी भारत की टीम ने की पड़ताल
ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर रियलिटी चेक किया तो पाया कि तपती धूप में यह लोग किस तरह अपनी गुजर-बसर कर रहे हैं. लॉकडाउन के समय में इनके पास खाने के लिए पर्याप्त खाना नहीं है, संस्थाएं इन्हें खाना आबंटित कर रही है.
शरणार्थियों ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार की ओर से इन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. निजी संस्थाएं खाना और दवाइयां मुहैया करवा रही हैं. सरकार की ओर से ध्यान ना दिए जाने पर इनके पास सरकार के खिलाफ शिकायतों का भंडार है.
डॉक्टर्स के संस्था कर रही है मदद
पाकिस्तान से आए अर्जुन दास शरणार्थी ने बताया कि वह यहां पर करीब दो साल से रह रहे हैं. इस इलाके में शरणार्थियों के 90 परिवार रहते हैं जिनमें में करीब 300 के आसपास लोग हैं. यमुना किनारे बहुत परेशानियां हैं, सबसे पहले यमुना में हर साल बाढ़ आने की वजह से इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है.