चित्रदुर्ग : कर्नाटक के हिरियूर तालुक के आर हल्ली गेट के राष्ट्रीय राजमार्ग चार पर एक बस में अचानक आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से एक मां और बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई.
एक प्राइवेट बस विजयापुर से बेंगलुरु जा रही थी जिस वक्त यह भीषण हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार निजी बस में 30 यात्री सवार थे. मरने वालों में दो बच्चे और एक महिला भी शामिल है. बस के इंजन में खराबी होने के कारण बस में आग लग लई थी.