दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अर्थव्यवस्था गिर रही है और सरकार कश्मीर को लेकर व्यस्त है : चह्वाण - मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण अर्थव्यवस्था पर बोले

भारत की जीडीपी पहली तिमाही में गिरकर पांच फीसदी पर पहुंच गई है. इस पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा है कि केंद्र सरकार कश्मीर, अनुच्छेद 370 और पाकिस्तान पर ध्यान केंद्रित कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

पृथ्वीराज चह्वाण

By

Published : Sep 1, 2019, 8:36 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 1:09 AM IST

पुणे: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा कि केंद्र कश्मीर, अनुच्छेद 370 और पाकिस्तान पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है.

उन्होंने केंद्र सरकार से जीडीपी वृद्धि दर के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में गिरकर पांच फीसदी पर पहुंचने पर पांच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की योजना के बारे में सवाल किया है.

चह्वाण ने कहा, 'वृद्धि दर गिरकर पांच फीसदी पर पहुंचना हैरान करने वाला है. अगर आप पिछली पांच तिमाहियों पर नजर डाले तो पिछले साल इस दारौन जीडीपी आठ फीसदी थी और फिर यह गिरकर सात प्रतिशत, 6.6 प्रतिशत, 5.8 प्रतिशत और आखिरकार अब पांच प्रतिशत पर आ गई है, यह गिरावट तेजी से हुई.'

पढ़ें-असम NRC की सूची जारी, यहां जानें हर अपडेट

उन्होंने दावा किया, 'प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव (नृपेंद्र मिश्रा) ने इस्तीफा दे दिया' कोई भी अच्छा व्यक्ति रुक नहीं रहा है और वित्त मंत्री को कोई अंदाजा ही नहीं है.'

उन्होंने कहा कि वित्तीय सलाहकार जवाब दें कि पांच प्रतिशत जीडीपी के साथ कब तक में पांच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बन पाएंगे.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि RBI से ली गई राशि अभूतपूर्व है. यह आरबीआई को प्रभावित करेगा. यह अंतरराष्ट्रीय साख को प्रभावित करेगा. यह संकट की स्थिति में RBI की हस्तक्षेप करने की क्षमता को प्रभावित करेगा.

Last Updated : Sep 29, 2019, 1:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details