दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण,  350 किमी की है मारक क्षमता - Prithvi 2 ballistic missile

भारत ने मंगलवार की रात स्वदेश निर्मित पृथ्वी दो मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इससे पहले इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के तट से नवंबर में किया गया था. इस मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है. पढ़ें पूरी खबर.

Successful test of Prithvi ballistic missile
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Dec 4, 2019, 9:32 AM IST

बालासोर : भारत ने परमाणु क्षमता संपन्न स्वदेश निर्मित पृथ्वी दो मिसाइल का फिर से रात में सफल परीक्षण किया. ओडिशा के तट से यह परीक्षण सशस्त्र बलों के लिए उपयोगकर्ता परीक्षण के तहत किया गया है.

सतह से सतह तक मार करने में सक्षम इस मिसाइल के परीक्षण के करीब एक पखवाड़े पहले 20 नवंबर को पृथ्वी-2 का रात में एक के बाद एक इसी टेस्ट रेंज से सफल परीक्षण किया गया था.

सूत्रों ने कहा,पृथ्वी-2 का परीक्षण सफल रहा और परीक्षण सभी मानकों पर खरा उतरा. यह नियमित परीक्षण था.

पृथ्वी-2 की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है. इसका परीक्षण चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से शाम 7.50 बजे किया गया.

पढ़ें-परमाणु क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि III का सफल नाइट ट्रायल

सूत्रों ने बताया कि 500-1,000 किलोग्राम मुखास्त्र लेकर जाने में सक्षम पृथ्वी-2 दो मिसाइल तरल प्रणोदन दो इंजनों से संचालित है.

मिसाइल को उत्पादन स्टॉक से एकाएक चुना गया और सशस्त्र बलों के स्ट्रैटजिक फोर्स कमान (एसएफसी) ने संपूर्ण प्रक्षेपण गतिविधि को अंजाम दिया. यह परीक्षण डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की निगरानी में किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details