नई दिल्ली : तिहाड़ जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर जेल प्रशासन के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उसका यह भी आरोप है कि इस खुलासे के चलते उसकी हत्या कराई जा सकती है. उधर जेल प्रशासन ने उसके आरोप को गलत बताया है.
जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल संख्या एक में बंद शशांक नामक कैदी ने एक वीडियो बनाकर उसे वायरल किया है. यह वीडियो जेल के भीतर ही मोबाइल से बनाया गया है. वीडियो में वह प्रवीण नामक अधिकारी पर मोबाइल सप्लाई करने का आरोप लगा रहा है. वीडियो में वह कई मोबाइल फोन भी दिखा रहा है. उसका आरोप है कि जेल में अपराधियों को मोबाइल सहित अनेक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं. इसके लिए उनसे मोटी रकम ली जाती है. यह रकम जेल अधिकारियों में बांटी जाती है.
जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने मोबाइल पर बनाया वीडियो. अपनी जान को बताया खतरा
शशांक नामक इस कैदी ने वीडियो में अपनी जान को भी खतरा बताया है. उसका कहना है कि इस खुलासे के लिए उस पर हमला कराया जा सकता है. जेल प्रशासन उसे हाई रिस्क वार्ड में डालकर प्रताड़ित भी कर सकता है. लेकिन यहां जो गलत गतिविधियां चल रही हैं, उन्हें उजागर करना बेहद आवश्यक है.
कर्मचारियों पर दबाव के लिए बनाया वीडियो
जेल प्रशासन का कहना है कि आरोपी बेहद शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ लूट सहित कई मामले दर्ज हैं. कुछ समय पहले जेल कर्मचारियों ने अंदर फेंके जा रहे कुछ मोबाइल पकड़े थे. इस मामले की सीसीटीवी फुटेज में वह देखा गया था. जेल में वह पहले भी कई बार सजा पा चुका है. जेल कर्मचारियों पर दबाव बनाने के लिए उसने यह वीडियो जारी किया है. उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. अगर किसी जेल कर्मचारी की भूमिका दिखेगी तो उसकी भी जांच की जाएगी.