दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के जन्मदिन को 'सेवा दिवस' के रूप में मनाने की तैयारी - कोविड-19

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी सेवा दिवस के रूप में मनाएगी. हालांकि यह सेवा दिवस हर वर्ष मनाया जाता है. मगर इस बार भारतीय जनता पार्टी को कोविड-19 से जुड़े सेवा कार्यक्रम का आयोजन करेगी. जिसमें माक्स, सैनिटाइजर, दवाइयों के साथ ही फल और भोजन का वितरण किया जाएगा.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Aug 26, 2020, 8:28 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 70 साल के हो जाएंगे और इस कार्यक्रम को पूरे देश भर में मनाने का बीजेपी ने मेगा प्लान तैयार किया है. इस पूरे कार्यक्रम को कोविड-19 फ्रेंडली जन्म दिवस के तौर पर बीजेपी मनाने जा रही है. पार्टी की तरफ से सख्त निर्देश हैं कि जितने भी कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे वह कहीं ना कहीं कोविड-19 से संबंधित और उससे संबंधित सेवा कार्यक्रमों से जुड़े होने चाहिए.

प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिवस यानी 17 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी सेवा दिवस के रूप में मनाएगी. हालांकि यह सेवा दिवस हर वर्ष मनाया जाता है मगर इस बार भारतीय जनता पार्टी को कोविड-19 से जुड़े सेवा कार्यक्रम का आयोजन करेगी. जिसमें माक्स, सैनिटाइजर, दवाइयों के साथ ही फल और भोजन का वितरण शामिल होगा.

सेवा दिवस के रूप में पीएम मोदी का जन्मदिवस.

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 साल के हो रहे हैं, इसलिए इस नंबर को ध्यान में रखते हुए 70 स्थान 70 ब्लड डोनेशन कैंप या फिर 70 मंडल को यह निर्देश दिए जाएंगे कि वह इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करें, इससे संबंधित मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में हुई एक बैठक में यह तय किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के साथ ही साथ 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस और 2 अक्टूबर महात्मा गांधी के जन्म दिवस को भी इसी सेवा दिवस कार्यक्रम के तहत शामिल किया जाए. सेवा दिवस कार्यक्रम 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस और महात्मा गांधी के जन्मदिवस तीनों को ही पार्टी एक कनेक्ट कार्यक्रम के माध्यम से जोड़ते हुए एक अभियान की तरह से प्रायोजित करेगी, क्योंकि यह तीनों ही कार्यक्रम मध्य प्रदेश उपचुनाव और बिहार चुनाव से पहले आ रहे हैं.

पिछले साल भाजपा ने 14 सितंबर से 20 सितंबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के तौर पर मनाया था.

इस कार्यक्रम की अंतिम तैयारी के लिए एक और बैठक बुलाई जाएगी. लेकिन इस कार्यक्रम के लिए मंगलवार को बुलाई गई पहली बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों से इससे संबंधित और भी सलाह मांगी गई हैं.

इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने ईटीवी भारत को बताया की नरेंद्र मोदी जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं, इसलिए हम उनके जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाते हैं. 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी का भी जन्मदिवस है और इन कार्यक्रमों को सम्मिलित कर एक साथ मनाने से जनता के बीच भी एक अच्छा संदेश जाएगा चाहे कोई भी राजनेता हो जब तक वह सेवा नहीं करेगा तब तक राजनीति में सफल नहीं हो सकता है. राजनीति में तभी लोगों के हृदय में बस सकते हैं जब आप समाज के लिए अच्छा काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details