दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री ने बाल गंगाधर तिलक को 100वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की - स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को उनकी 100 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें उन्होंने स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है का नारा दिया.वह एक विद्वान, लेखक, गणितज्ञ और दार्शनिक थे. उन्हें उनके अनुयायियों द्वारा 'लोकमान्य' अर्थात 'प्रिय नेता' की उपाधि दी गई थी.

tribute to Tilak
तिलक की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

By

Published : Aug 1, 2020, 2:03 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फायरब्रांड स्वतंत्रता सेनानियों में से एक और 'पूर्ण स्वराज' के पैरोकार लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को उनकी 100 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा भारत लोकमान्य तिलक को उनकी 100वीं पुण्यतिथि पर नमन करता है. उनकी बुद्धिमानी , साहस, न्याय की भावना और स्वराज का विचार प्रेरित करता रहता है.

केशव गंगाधर बाल गंगाधर तिलक के रूप में जन्मे तिलक ने देश को ब्रिटिश शासन से मुक्त कराने में अहम योगदान दिया. उन्होंने स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है का नारा दिया.वह एक विद्वान, लेखक, गणितज्ञ और दार्शनिक थे. उन्हें उनके अनुयायियों द्वारा 'लोकमान्य' अर्थात 'प्रिय नेता' की उपाधि दी गई. 1 अगस्त, 1920 को मुंबई में उनका निधन हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details