नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र के गोंडा गांव के पास 296 किलोमोटर लंबाई के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे. उनके साथ सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
आधिकारिक तौर पर जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को एक बजे दोपहर प्रयागराज से सेना के हेलीकॉप्टर से आनंदीबेन और योगी के साथ भरतकूप क्षेत्र के गोंडा गांव के हेलीपैड पर उतरेंगे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण स्थल पर पूजा-अर्चना कर शिलान्यास करेंगे और इसके बाद कुछ लोगों से भेंट करेंगे.
प्रधानमंत्री दोपहर 1. 40 बजे यहां जनसभा को संबोधित करेंगे और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृतिपत्र एवं चेक वितरण भी करेंगे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ अपराह्न् 2. 32 बजे यहां से प्रयागराज के लिए उड़ान भरेंगे और वहां से विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे.