नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है. भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, जिसका कल आखरी दिन है. लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देशवासियों को संबोधित किया था.
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन को लेकर कोई घोषणा कर सकते हैं.