नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात फरवरी को असम दौरे पर जाएंगे और राज्य के बोडो बहुल कोकराझार नगर में एक रैली को संबोधित करेंगे. सरकार के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
कई बोडो उग्रवादी समूहों और एक छात्र इकाई के साथ केंद्र सरकार द्वारा शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के एक सप्ताह बाद मोदी का यह दौरा हो रहा है.
बोडो समझौते पर हस्ताक्षर का नतीजा बड़े उग्रवादी समूह नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के 1,500 से अधिक उग्रवादियों के हथियार डाल देने के रूप में निकला.