दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री का चीन पर निशाना, बोले- विस्तारवाद का दौर खत्म, मिट गईं ऐसी ताकतें

111
मोदी

By

Published : Jul 3, 2020, 10:09 AM IST

Updated : Jul 3, 2020, 7:50 PM IST

17:05 July 03

14:11 July 03

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के कुछ प्रमुख बिंदुओं का सिलसिलेवार ब्योरा :

प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह पहुंचकर जवानों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने अप्रत्यक्ष रूप से चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि विस्तारवाद का दौर अब खत्म हो गया है. ऐसी कई ताकतें मिट गई हैं. मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें- 

  • आप उसी धरती के वीर हैं, जिसने हजारों वर्षों से अनेकों आक्रांताओं के हमलों और अत्याचारों का मुंहतोड़ जवाब दिया है, हम वो लोग हैं जो बांसुरीधारी कृष्ण की पूजा करते हैं, वहीं सुदर्शन चक्रधारी कृष्ण को भी अपना आदर्श मानते हैं.
  • हमारे यहां कहा जाता है, वीर भोग्य वसुंधरा. यानी वीर अपने शस्त्र की ताकत से ही मातृभूमि की रक्षा करते हैं. ये धरती वीर भोग्या है. इसकी रक्षा-सुरक्षा को हमारा सामर्थ्य और संकल्प हिमालय जैसा ऊंचा है. ये सामर्थ्य और संकल्प मैं आज आपकी आंखों पर, चेहरे पर देख सकता हूं.
  • 14 कोर की जांबाजी के किस्से हर तरफ हैं, दुनिया ने आपका अदम्य साहस देखा है. आपकी शौर्य गाथाएं घर-घर में गूंज रही हैं. भारत के दुश्मनों ने आपका साहस देखा है. 
  • आज हर देशवासी का सिर आपके यानी अपने देश के वीर सैनिकों के सामने आदरपूर्वक नतमस्तक होकर नमन कर रहा है. आज हर भारतीय की छाती आपकी वीरता और पराक्रम से फूली हुई है.
  • मैं गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को आज पुनः श्रद्धांजलि देता हूं. उनके पराक्रम, उनके सिंहनाद से धरती अब भी, उनका जयकारा कर रही है. आज हर देशवासी का सिर, आपके सामने आदरपूर्वक नमन करता है. आज हर भारतीय की छाती आपकी वीरता और पराक्रम से फूली हुई है.
  • अभी जो आपने और आपके साथियों ने वीरता दिखाई है, उसने पूरी दुनिया में ये संदेश दिया है कि भारत की ताकत क्या है.
  • आपका ये हौसला, शौर्य और मां भारती के मान-सम्मान की रक्षा के लिए आपका समर्पण अतुलनीय है. आपकी जीवटता भी जीवन में किसी से कम नहीं है. जिन कठिन परिस्थितियों में जिस ऊंचाई पर आप मां भारती की ढाल बनकर उसकी रक्षा, उसकी सेवा करते हैं, उसका मुकाबला पूरे विश्व में कोई नहीं कर सकता.
  • आपका साहस उस ऊंचाई से भी ऊंचा है, जहां, आप तैनात हैं. आपका निश्चय, उस घाटी से भी सख्त है, जिसको आप रोज अपने कदमों से नापते हैं. आपकी भुजाएं, उन चट्टानों जैसी मजबूत हैं, जो आपके इर्द-गिर्द हैं. आपकी इच्छा शक्ति आस पास के पर्वतों की तरह अटल है.
  • जब देश की रक्षा आपके हाथों में है, आपके मजबूत इरादों में है, तो सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश को अटूट विश्वास है और देश निश्चिंत भी है.

14:00 July 03

कोई तो झूठ बोल रहा है- राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम के लद्दाख दौरे को लेकर हमलावर होते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. गांधी ने कहा कि लद्दाख के लोग कह रहे हैं कि चीन ने हमारी जमीन ले ली. प्रधानमंत्री कह रहे हैं, किसी ने हमारी जमीन नहीं ली. साफतौर पर कोई तो झूठ बोल रहा है. 

13:32 July 03

बौखलाए चीन ने कहा- तनाव न हो पैदा

चीनी प्रवक्ता का बयान

पीएम मोदी की लद्दाख यात्रा पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि भारत और चीन सैन्य डिप्लोमेटिक बातचीत के जरिये तनाव कम करने की कोशिश में हैं. ऐसे में दोनों पक्षों की ओर से कुछ भी ऐसा नहीं किया जाना चाहिए, जिससे तनाव पैदा हो. 

13:15 July 03

सेना का मनोबल और भी ऊंचा हुआ : रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री का ट्वीट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय सेना के रहते देश की सीमाएं हमेशा सुरक्षित रही हैं. प्रधानमंत्री का आज लद्दाख जाकर सेना के जवानों से भेंट करके उनका उत्साहवर्धन करने से निश्चित रूप से सेना का मनोबल और ऊंचा हुआ है. मैं प्रधानमंत्रीजी के इस कदम की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद देता हूं. 

12:45 July 03

चीन के साथ तनाव के बीच पीएम का लेह दौरा

चीन-भारत विवाद के बीच पीएम का लेह दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि यह ऐसा वक्त है, जब भारत-चीन तनाव चरम पर है. 

12:29 July 03

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया ट्वीट

रविशंकर प्रसाद का ट्वीट

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पीएम के निमू दौरे को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने कहा 'सौगन्ध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं झुकने दूंगा. गर्व है देशवासियों को अपने प्रधानमंत्री पर जो आज स्वयं लेह पहुंचकर सेना के वीर जवानों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं. भारत को पीएम पर गर्व है, जो जवानों का उत्साहवर्धन करने लेह पहुंचे हैं.' 

11:36 July 03

अधिकारियों से पीएम ने की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह दौरे पर पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निमू पोस्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की. बता दें अधिकारियों ने पीएम को हालात के बारे में जानकारी दी. 

10:32 July 03

सीडीएस रावत के साथ लेह दौरे पर पहुंचे पीएम

चीन से तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लेह दौरे पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी गलवान में घायल हुए जवानों से मुलाकात कर सकते हैं. खबर के मुताबिक पीएम मोदी आज सुबह सात बजे लेह पहुंचे. मोदी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के साथ लेह पहुंचे हैं. 

10:08 July 03

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीडीएस रावत के साथ लेह दौरे पर पहुंचे

सीडीएस रावत के साथ लेह दौरे पर पहुंचे पीएम

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री इस वक्त लेह के निमू में हैं. सैन्य अफसर ने प्रधानमंत्री को हालात के विषय में जानकारी दी है. वहीं मोदी अग्रिम मोर्चे पर तैनात जवानों से मिल रहे हैं. बता दें कि 11 हजार की फिट पर है निमू पोस्ट.

खबर के मुताबिक पीएम मोदी सीडीएस रावत के साथ सुरक्षा का जायजा लेंगे. बता दें कि चीन और भारत के बीच सीमा को लेकर काफी विवाद पैदा हो गया है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  एयरफोर्स, आईटीबीपी, सेना के जवानों से मुलाकात कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि निमू पोस्ट को सबसे ऊंची और खतरनाक पोस्ट में से एक माना जाता है. 

भारत-चीन तनावः एक नजर - 

गलवान घाटी में 15 जून को चीन और भारत के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से ही भारत-चीन तनाव चरम पर है. इस हिंसा में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. जबकि चीन के बड़ी संख्या में सैनिक हताहत हुए थे. हालांकि चीन ने कभी इन सैनिकों के मारे जाने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की. 

इसके अलावा केंद्र सरकार ने चीन के 59 एप पर प्रतिबंध लगा दिया. केंद्र ने अलग-अलग तरीके के 59 मोबाइल एप को देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रह रखने वाला बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें टिक टॉक, शेयरइट और वीचैट जैसे चीनी एप भी शामिल हैं.

आईटी मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉएड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल एप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं.

इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये एप 'उपयोगकर्ताओं के डेटा को चुराकर, उन्हें भारत के बाहर स्थित सर्वर को अनधिकृत तरीके से भेजते हैं.'

बयान में कहा गया, 'भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति शत्रुता रखने वाले तत्वों द्वारा इन आंकड़ों का संकलन, इसकी जांच-पड़ताल और प्रोफाइलिंग, आखिरकार भारत की संप्रभुता और अखंडता पर आधात है, यह बहुत अधिक चिंता का विषय है, जिसके लिए आपातकालीन उपायों की जरूरत है.'

Last Updated : Jul 3, 2020, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details