दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी शुक्रवार को प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को करेंगे संबोधित - एसवीपीएनपीए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) से पाठ्यक्रम पूरा करने वाले परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Sep 2, 2020, 10:52 PM IST

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार सितंबर (शुक्रवार) को यहां स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) से पाठ्यक्रम पूरा करने वाले प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करेंगे. यह जानकारी अकादमी ने बुधवार को दी.

अकादमी ने बताया कि वर्ष 2018 आईपीएस बैच की 28 महिला कैडेट सहित कुल 131 सदस्यों ने पाठ्यक्रम पूरा किया है.

यह भी पढ़ें- विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति के बारे में फैलाएं जागरूकता : यूजीसी

अकादमी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया, 'यह हम सभी के लिए गर्व करने का पल है कि नरेंद्र मोदी इस शुभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डिजिटिल माध्यम से उपस्थित रहेंगे और चार सितंबर को प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को उनके दीक्षांत परेड में चार सितंबर को संबोधित करेंगे'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details