नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तीन दिवसीय प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन बेंगलुरु टेक समिट-2020 का उद्घाटन करेंगे.
इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय नेक्स्ट इज नाउ है. इसके तहत कोविड-19 महामारी के बाद के विश्व में उभरती मुख्य चुनौतियां और सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रमुख प्रौद्योगिकी और नवोन्मेषी तकनीकों के प्रभाव पर मुख्य रूप से चर्चा होगी.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि बेंगलुरु टेक समिट में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, स्विस कॉन्फेडरेशन के उपाध्यक्ष गाई पारमेलिन और कई अन्य गणमान्य हस्तियां भाग लेंगी.