दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रंप का ह्यूस्टन समारोह में शामिल होने का फैसला, PM मोदी ने जताया आभार - हाउडी मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 22 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' में शिरकत करने के फैसले पर ट्वीट कर आभार जताया. इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब दो सबसे बड़े लोकंतत्रों के नेता एक संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. पढ़ें विस्तार से...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 16, 2019, 12:37 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:39 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ह्यूस्टन में सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होने का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फैसला दोनों देशों के बीच विशेष मित्रता को रेखांकित करता है.

प्रधानमंत्री ने कई ट्वीट किए और कहा कि भारतीय मूल के समुदाय के साथ मिलकर कार्यक्रम में ट्रंप का स्वागत करने का वह इंतजार कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट

ध्यान रहें, कार्यक्रम 22 सितंबर को ह्यूस्टन में आयोजित होगा. इस समारोह में 50,000 से अधिक अमेरिकी-भारतीयों के शामिल होने की संभावना है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी 22 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' में शिरकत करेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट

हालिया इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब दो सबसे बड़े लोकंतत्रों के नेता एक संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे.

उल्लेखनीय है एनआरजी स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम 'हाउडी मोदी! शेयर्ड ड्रीम्स, ब्राइट फ्यूचर' के लिए रिकार्ड संख्या में 50,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है.

इसे भी पढे़ं- 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शामिल होंगे ट्रंप, भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित

गौरतलब है 'हाउडी' शब्द का प्रयोग 'आप कैसे हैं' के लिए किया जाता है. दक्षिण पश्चिम अमेरिका में अभिवादन के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है.

बता दें, इस बार भी मेडिसन स्क्वायर की तरह अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग ह्यूस्टन में बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं, अभी तक इस कार्यक्रम के लिए 50 हजार से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

हाल ही में दोनों नेताओं ने फ्रांस में हुए G7 समिट में मुलाकात की थी. डोनाल्ड ट्रंप का पीएम मोदी के साथ मंच साझा करना बड़ा संकेत देता है और भारत-अमेरिका की बढ़ती दोस्ती को दिखाता है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details