दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, केशुभाई और कनोडिया बंधुओं को दी श्रद्धांजलि - two day gujarat visit

प्रधानमंत्री मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं. यहां से दिवंगत केशुभाई के आवास पहुंचकर पीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी

By

Published : Oct 30, 2020, 3:40 AM IST

Updated : Oct 30, 2020, 12:22 PM IST

अहमदाबाद :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी. पटेल (92) का गुरुवार की सुबह यहां निधन हो गया था. वह लंबे समय से बीमार थे.

प्रधानमंत्री ने गुरुवार को केशुभाई के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते उन्हें पितातुल्य बताया था और कहा था कि उनका जाना उनके लिए ऐसी क्षति है, जो कभी पूरी नहीं हो पाएगी.

प्रधानमंत्री ने केशुभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री ने गुजराती सिनेमा के सुपरस्टार नरेश कनोडिया और उनके संगीतकार भाई महेश कनोडिया के परिजनों से भी मुलाकात की. पीएम ने कनोडिया बंधुओं को श्रद्धांजलि दी. कनोडिया बंधुओं का हाल ही में निधन हुआ था.

नरेश कनोडिया और भाई महेश कनोडिया को दी श्रद्धांजलि

नरेश और महेश कनोडिया भाजपा से भी जुड़े थे और क्रमश: सांसद व विधायक रह चुके हैं.

उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री अपनी मां हीरा बा से भी मुलाकात करेंगे.

इससे पहले प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर आज सुबह अहमदाबाद पहुंचे.

अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचे पीएम मोदी

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल सहित कई नेताओं ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

पढ़ें :-राजनीतिक जगत में शून्य छोड़ पंचतत्वों में विलीन हुए केशुभाई पटेल

मार्च में कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद से मोदी का अपने गृह राज्य गुजरात का यह पहला दौरा है. इस दौरान उनका केवडिया और अहमदाबाद के बीच समुद्री विमान सेवा सहित कई परियोजनाओं की शुरुआत करने का भी कार्यक्रम है.

Last Updated : Oct 30, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details